Jamshedpur. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के अधीन आने वाले टाउन के कांट्रैक्ट मजदूर हड़ताल पर है. करीब दो दिनों से उनकी यह हड़ताल चल रही है. मजदूरों का कहना है कि उनको लकड़ी और पेंटिंग का काम नहीं मिलने के चलते उनको महीने में 8 दिन से 10 दिन का काम मिल रहा है, जिससे उनका परिवार का जीवन जापान करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मजदूरों का कहना है कि एआरसी का काम को काटकर टाटा मोटर्स द्वारा दूसरे ठेकेदार को काम देने से उनका काम नहीं हो पा रहा है जिसके चलते उन्हें काम से बैठा दिया जा रहा है. इससे सभी मजदूर नाराज है.
टाटा मोटर्स टाउन को 8 सेक्टर में बांटा गया है. सभी 8 सेक्टर के काम रोक दिया गया है. इसके काम को रोकते हुए वहां टाटा मोटर्स के लिए काम करने वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) के ऑफिस के सामने धरना पर बैठ गए है. इस धरना में मुख्य रूप से सागर महतो, करण हेंब्रम, कार्तिक सिंह, अनिल महतो, सोनू दास, राजेंद्र शर्मा, अनुप मैती, सुशांत साहू आदि शामिल है. इस हड़ताल से टाटा मोटर्स के कमांड एरिया में साफ सफाई का काम प्रभावित हो गया है. इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है