FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Big Achievement: टाटा स्टील के H Blast Furnace बिना रिपेयर अपने पहले कैंपेन में 50 मिलियन टन उत्पादन का बनया नया रिकॉर्ड

Jamshedpur. टाटा स्टील के एच ब्लास्ट फर्नेस में अपने स्थापना के उपरांत अब तक 50 मिलियन टन उत्पादन होने के उपलक्ष्य में केक काटा गया. भारत में पहला ब्लास्ट फर्नेस यह है, जो बिना रिपेयर के अपने पहले कैंपेन में 50 मिलियन टन बनाकर एक इतिहास रचा है. कार्यक्रम की शुरुआत चीफ शंभूनाथ ने स्वागत भाषण के साथ किया. इस क्रम में उन्होंने अब तक के सारे लीडरशिप तथा कर्मचारियों के योगदान का जिक्र किया. वीपी ऑपरेशन चैतन्य भानु और वीपी शेयर्ड सर्विसेज प्रबाल घोष के साथ यूनियन की तरफ से डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह तथा महासचिव सतीश सिंह भी इस असर पर केक कटिंग में सरीख हुए. धन्यवाद ज्ञापन हेड राधा रमण ने दिया. इस अवसर पर रिटायर हो चुके पूर्व चीफ भी शामिल हुए और पुराने दिनों के संघर्ष और यादों को ताजा किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now