Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को राष्ट्रीय आंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में शनिवार को अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया. गौरतलब है कि यह अवॉर्ड हर साल बहुजन साहित्य अकादमी की तरफ से दिया जाता है. अनिल बांसफोर ने बताया कि बहुजन साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के आंध्र भवन में 15 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ था. इसमें वह भी शामिल हुए थे. बांसफोर अकादमी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि श्री राय के झारखंड में योगदान के मद्देनजर, खास कर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और शोषितों की जिस तरीके से उन्होंने मदद की, उसके आलोक में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया
Saryu Rai : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को मिला राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड, बहुजन साहित्य अकादमी की तरफ से दिया जाता है सम्मान
Related tags :