Raj Nagar.सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रुंगटा स्टील प्लांट चालियामा की ओर से राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजू चौक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, विशिष्ट अतिथि के रूप में रुंगटा स्टील प्लांट चालियामा के एवीपी ग्रीधारी बारीक, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, यातायात निरीक्षक अजय कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि दो पहिया वाहन चला रहे हैं, तो हेलमेट पहने व चार पहिया वाहन चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट बांधे. कार्यक्रम के बाद बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया.
Related tags :