FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Jamshedpur: एलएंडटी के चेयरमैन का इंटक समेत तमाम मजदूर संगठनों ने फूंका पुतला, मजदूर विरोधी बयान से मजदूर संगठनों में गुस्सा

Jamshedpur. एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम द्वारा सप्ताह में मजदूरों से 90 घंटे काम कराने के दिये गये बयान को लेकर मजदूर संगठनों में गुस्सा है. इसे लेकर मजदूर नेताओं ने साकची गोलचक्कर पर एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम का पुतला फूंका और नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान विरोध में नारे लगाये गये. इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश साहू, जिला अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, सीएसपी सिंह, सागर साहू, संतोष सिंह, सुमित साहू, सुरेश कुमार, विकास कुमार, गौतम साहू और अन्य मजदूर साथी उपस्थित थे. नितेश राज ने एलएंडटी के चेयरमैन से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गयी, तो विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now