FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tinplate Union Election: टिनप्लेट यूनियन चुनाव में 23 सीटों पर 48 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, 7 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 13 जनवरी को डाले जायेंगे वोट

Jamshedpur. गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में 23 सीटों पर 48 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन सिक्यूरिटी विभाग से हेम बहादुर गुरूंग ने नामांकन वापस ले लिया. अब चुनाव मैदान में 48 प्रत्याशी बच गये है. जबकि महामंत्री मनोज कुमार सिंह, मुन्ना खान, संग्राम किशोर दास, साई बाबू राजू, दिलबागी, निरंजन महापात्रा सहित 7 प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. यूनियन के 30 कमेटी मेंबर पद के लिए 58 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. नामांकन पत्रों के जमा के उपरांत स्क्रूटनी में मेडिकल डिपार्टमेंट से मिनोती लकड़ा का नामांकन पत्र रद्द हो गया था.

शनिवार को नाम वापसी के उपरांत शाम चार बजे वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन चुनाव पदाधिकारी टायो वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बिनोद कुमार राय और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी टीआरएफ लेबर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार ने कर दिया. वहीं कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के महासचिव ददन सिंह, टाटा ब्लू स्कोप स्टील इंप्लाइज यूनियन के महासचिव संजय कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनकी देख-रेख में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव 13 जनवरी सोमवार को होगा. सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. मतदान गुरुकुल के नजदीक मोटर गैरेज परिसर में होगा. 23 सीटों पर 48 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद मतगणना शुरु होगी. कमेटी मेंबरों के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now