Jamshedpur. मानगो थाना के पास शनिवार को एक युवक लहुलुहान हालत में बेहोशी हालत में आकर गिर गया. युवक की हालत देख पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मानगो थाना के एएसआई मोहन कुमार ने बताया कि युवक नशा का आदी है. शनिवार को वह गांधी मैदान के पास से ब्लेड से खुद पर बार बार वार करता हुआ मानगो थाना के पास पहुंचा और गिर गया. जिसके बाद मानवता बस हमलोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
Related tags :