Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa Accident: सड़क दुर्घटना में असम रायफल के जवान की मौत, चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर पर हुआ हादसा

Chaibasa. चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ा टोंटो गांव स्थित पुलिया के पास अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार असम रायफल के जवान की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बागुन तियु (42) उर्फ बाबूलाल का मूल गांव पांड्राशाली ओपी अंतर्गत दोपाई है. वर्तमान वह अपने परिवारों के साथ चाईबासा के सुफलसाई स्थित घर में रहता था. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

मृतक बागुन तियु रविवार को दिन में पांड्राशाली के बादेया गांव में आयोजित फुटबॉल मैच देखने गया था. रात को स्कूटी से सवार होकर चाईबासा सुफलसाई स्थित घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में बड़ा टोंटो गांव के पास अज्ञात वाहन के ने उसे धक्के मार दिया. जिससे उसका स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक बागुन तियु असम रायफल का जवान था. वर्तमान वह लद्दाख में पदस्थापित था. 2 जनवरी 2025 को छूट्टी पर वह घर आया था. इधर, परिजनों ने बताया कि बागुन तियु का सुफलसाई स्थित घर के पड़ोसी के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में लंबित है. परिजनों ने अशांका जताया है कि उक्त जमीन विवाद में बागुन तियु की हत्या कर दी गयी है. इधर, मृतक की पत्नी नागुरी तियु के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने और धक्के मारने का मामला दर्ज किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now