Crime NewsJharkhand NewsSlider

Bokaro Crime: बोकारो में हजारीबाग जिला कोषागार में पदस्थापित अधिकारी की गोली मारकर हत्या

Bokaro . बोकारो जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने राज्य सरकार के 26 वर्षीय एक अधिकारी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि कश्मार थानाक्षेत्र के मधुकरपुर गांव में अधिकारी के घर पर यह वारदात हुई. पुलिस के अनुसार, जिस अधिकारी की हत्या की गयी है उनकी पहचान पिंटू नायक के रूप में हुई है और वह हजारीबाग जिला कोषागार में पदस्थापित थे. बर्मो के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि पिंटू अपने परिवार से मिलने के लिए घर आये थे.

सिंह ने कहा, ‘‘ मृतक के पिता सकुल नायक के मुताबिक पिंटू रविवार रात में खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले ये. रात करीब 11 बजे उन्हें गोलियों की आवाज सुनायी दी तो वह पिंटू के कमरे की ओर दौड़े. उन्होंने अपने बेटे को बिस्तर पर खून से लथपथ पाया. पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्य तत्काल पिंटू को जामनोर के क्षेत्रीय अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय निवासियों से पूछताछ की जा रही है और अपराध स्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now