National NewsSlider

PM Modi visit Kashmir: मोदी अपने वादों को पूरा करेगा, सही समय पर सही चीजें होंगी, जम्मू कश्मीर में 6.4 किलोमीटर लंबे सुरंग के उदघाटन के दौरान बोले पीएम मोदी

Srinagar. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे. परोक्ष रूप से उनका यह इशारा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की ओर था. मोदी यहां कश्मीर को सोनमर्ग से जोड़ने वाली 6.4 किलोमीटर लंबी रणनीतिक सुरंग का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस सुरंग का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

इससे पहले अपने संबोधन के दौरान अब्दुल्ला ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे के अनुसार जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर जोर दिया और कहा, मेरा दिल मानता है कि आप जल्द ही इस वादे को पूरा करेंगे.प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र किए बगैर कहा, आपको विश्वास करना होगा कि यह मोदी है और वह अपने वादे पूरे करता है. हर चीज के लिए एक सही समय होता है और सही चीजें सही समय पर ही होंगी. अब्दुल्ला ने मोदी का स्वागत करते हुए पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए उनके भाषण का जिक्र किया और कहा, आपने अपने कार्यक्रम में तीन बहुत महत्वपूर्ण बिंदु रखे. आपने ‘दिल की दूरी’ और ‘दिल्ली से दूरी’ की बात की और कहा कि आप इन दोनों चीजों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने 15 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पिछले सप्ताह मोदी ने जम्मू रेलवे मंडल का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया था.

अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को उनके वादे पर कायम रहने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा,“ऐसी परियोजनाओं से न केवल दिलों की दूरी कम होती है, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अक्सर उनसे मिलते हैं और पूछते हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कब बहाल होगा. उन्होंने कहा, मेरा दिल कहता है कि प्रधानमंत्री जी, आप बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे. और जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर राज्य का दर्जा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है. कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now