Jamshedpur. टाटा स्टील में रोड सेफ्टी मंथ की शुरुआत हो गयी. उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी सेफ्टी राजीव मंगल ने किया. मौके पर रॉ मैटेरियल के वीपी डीबी सुंदरमम, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु मौजूद थे. इस दौरान कर्मचारियों के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जबकि रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.
Related tags :