Jamshedpur . झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह शहर के विभिन्न यूनियनों के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय का 65 वा जन्मदिन बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर 65 पौंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया. इसके उपरांत निक्को पार्क में चेशायर होम के बच्चों के साथ भी केक काटा. सभी बच्चों को खाना खिलाया एवं बच्चों के साथ मस्ती भी की. साथ ही हिंद आश्रम के कुष्ठ लोगों के बीच भी आहार स्वरूप सामग्री बांटा.
Related tags :