Jamshedpur. जमशेदपुर में टुसू व मकर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भुइयांडीह स्वर्णरेखा टुसू घाट में मंगलवार को झारखंड सांस्कृतिक कला रंग मंच की ओर से मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय टुसू मेले का आयोजन पूर्व मंत्री सह झारखंड आंदोलनकारी नेता दुलाल भुइयां की अगुवाई में झारखंड सांस्कृतिक कला रंग मंच की ओर से किया जा रहा है. मुर्गा पाड़ा का आयोजन बिरसानगर, भुइयांडीह, मानगो, परसुडीह, आदित्यपुर, पटमदा, बोड़ाम, उलियान और गम्हरिया समेत शहर से सटे अन्य जगहों पर किया जा रहा है. मुर्गा पाड़ा अखाड़ा में मुर्गों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लोगों ने मुर्गों पर खूब दांव खेला. पुरस्कार में बोरा भरकर चावल भी ले गये. टुसू पर्व को देखते हुए एक-एक लडाकू मुर्गे की कीमत 20 से 30 हजार रुपये तक है.
Jamshedpur Tusu Festival: भुइयांडीह स्वर्णरेखा टुसू घाट पर मुर्गों का हुआ रोमांचक मुकाबला, पुरस्कार में बोरा भरकर चावल, 30 हजार रुपये तक में बिक रहे लड़ाकू मुर्गे
Related tags :