FeaturedJharkhand NewsSlider

National Archery: सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों को मिले 11 पदक, चाईबासा की तीरंदाज तुलसी करोवा ने जीते सबसे अधिक मेडल

Chaibasa. चाईबासा की महिला तीरंदाज तुलसी करोवा ने राजस्थान के जयपुर में हुए 6वां पैरा (दिव्यांग) सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत स्पर्धा में 3 सिल्वर मेडल व टीम स्पर्धा में 2 पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाया है. 10-13 जनवरी तक आयोजित 6वां पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने 8 सिल्वर व 3 कांस्य पदक सहित कुल 11पदक जीत कर झारखंड का नाम रोशन किया है.

उदीयमान महिला तीरंदाज तुलसी करोवा ने झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन राउंड 50 मीटर दूरी में सिल्वर मेडल, 30 मीटर दूरी में सिल्वर मेडल, व्यक्तिगत ऑलम्पिक राउंड में 50 मीटर में सिल्वर मेडल एवं मिक्स टीम इवेंट्स में सिल्वर मेडल व टीम इवेंट्स में ब्रोंन्ज मेडल सहित तुलसी करोवा ने कुल 5 पदक जीता. तुलसी करोवा का अबतक यह तीसरी बार पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.

तुलसी करोवा ने वर्ष 2016 जुलाई माह से तांतनगर के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय से तीरंदाजी का गुर एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू से प्राप्त की है व वर्तमान में वह सिकुरसाई के तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यासत रही है. वहीं पदक जीतने वाले इन खिलाडियों का झारखंड पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now