Jamshedpur. जमशेदपुर के मानगो (उलीडीह) थाना अंर्तगत टोनी सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें फायरिंग कर हथियार छुपाने वाले आरोपी को उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 के शिव मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती (31) गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं उसके पास से कांड में इस्तमाल किया देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य दो अपराधियों की तलाशी जारी है. गौरतलब है कि 15 नवंबर की रात उलीडीह उमा टिफिन के पास टोनी सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वहीं उसका एक साथी विष्णु टुडू जख्मी था. इस मामले में तीन नामजद अभियुक्तों में अविनाश सिंह, उत्तम मंडल और नितेश पांडेय ने आत्मसमर्पण किया था. वहीं हथियार बरामद नहीं हुई थी. इस मामले में अपराधी अविनाश सिंह ने मोनी मोहंती को हथियार छुपाकर रखने और फरार रहने की बात कहीं थी. बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि टोनी सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसमें तीन के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें तीन अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया था, वहीं हथियार की तलाशी जारी थी, जिसे लेकर पुलिस ने पटमदा डीएसपी और डीएसपी मुख्यालय 1 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें पुलिस ने हथियार रहने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि आपसी विवाद में फायरिंग की गयी थी.