धनबाद. पुलिस ने बीसीसीएल एरिया-3 के बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प और बाघमारा एसडीपीओ पर हमले के मुख्य अभियुक्त जेएमएम नेता कारु यादव के भाई वीरेंद्र यादव सहित सात लोगों को बुधवार को बोकारो से गिरफ्तार किया है.
धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम ने मधुबन कांड के मुख्य अभियुक्त कारू यादव के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि कारू यादव का भाई वीरेंद्र यादव एक साथी लखन राम महतो के साथ बोकारो में दो लोगों के यहां छिपे थे. उन्हें आवास देने वाले दोनों मालिकों के साथ धर-दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ने पूछताछ में कांड में न सिर्फ अपनी संलिप्तता जाहिर किया है, बल्कि घटना के दौरान बम और गोलियों चलाने की बात भी स्वीकार किया है. इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर घटना स्थल के समीप स्थित रतन विश्वकर्मा की दुकान से एक देशी पिस्टल, 5 कारतूस और एक बम बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि इस मामले में आज कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ अब इस घटना में कुल केस की संख्या 9 हो गई है जबकि अबतक इस कांड में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना के मुख्य आरोपित कारू यादव को भी पुलिस धर दबोचेगी.