Crime NewsNational NewsSlider

साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम पर गंभीरता रुख अख्तियार किया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने साइबर क्राइम पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि साइबर क्राइम बड़ा मुद्दा है. याचिका बेंगलुरु निवासी गौरीशंकर एस ने दाखिल की है. याचिका में साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया गया है. याचिका में कहा गया है कि अनचाहे कॉल से आम लोग परेशान हैं. याचिका में मांग की गई है कि अनचाहे कॉल से मुक्ति पाने के लिए टेलीकॉम कंपनी को कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस (सीएनपी) को लागू किया जाए. याचिका में कहा गया है ट्राई ने अनचाहे कॉल से मुक्ति की दिशा में सीएनपी को एक कारगर उपाय के रूप में चिह्नित किया है लेकिन इसे पिछले ढाई साल से लागू नहीं किया गया है.

याचिका में कहा गया है कि देश में साइबर क्राइम खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है जिससे लोगों को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है. याचिका में नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग प्रबंधन प्रणाली की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक हर महीने करीब 489 करोड़ का साइबर क्राइम होता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now