Chaibasa: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन गुरुवार को चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने चाईबासा स्थित प्रकृति व्याख्या केंद्र का भ्रमण किया, जहां जेएसएलपीएस की सखी मंडल ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. केंद्र के ऑडिटोरियम हॉल में झारखंड राज्य की संस्कृति, कला, पर्यटन आदि आधारित लघु फिल्म देखी. केंद्र भ्रमण के दौरान मंत्री ने केंद्र में मौजूद पृथक-पृथक विषय वस्तु आधारित प्रदर्शित सामग्रियों का अवलोकन किया.
केंद्र में वैश्विक तापमान, प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर प्रयोग, वनों की कटाई, पानी की चिंता, वन क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन के अलावा जनजातीय कला, उत्सव, नृत्य, स्थानीय मागे उत्सव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. केंद्र के ऑडिटोरियम हॉल में झारखंड राज्य की संस्कृति, कला, पर्यटन आदि आधारित लघु फिल्म देखी. मौके पर उनके साथ पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मौजूद रहे.
वे तीन दिन के पश्चिमी सिंहभूम दौरे पर यहां पहुंचे हैं. श्री मुरुगन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे जगन्नाथपुर जाएंगे, जहां आइटीआइ के छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वे जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत करंजिया में मत्स्य पालकों के साथ भी संवाद करेंगे. वहीं, सेल की किरीबुरु और नोवामुंडी माइंस भी जायेंगे. वहीं, शनिवार 18 जनवरी को समाहरणालय में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.