FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Maha Kumbh Special Train महाकुंभ जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगी दक्षिण-पूर्व रेलवे, टाटानगर -टुंडला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को, जानें कौन ट्रेन कहां से और कब खुलेगी

Jamshedpur. दक्षिण-पूर्व रेलवे महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है. 19 जनवरी को टाटानगर से टुंडला के बीच 08057 टाटा-टुंडला स्पेशल ट्रेन चलेगी. जबकि 21 जनवरी को टुंडला से वापस टाटानगर के लिए 08058 टुंडला-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसी तरह टाटानगर, रांची, बनारस, तिरुपति, भुवनेश्वर, पुरी, टिटलागढ़ से टुंडला और टुंडला से वापसी के लिए 7 जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तिथियों में फरवरी तक चलायी जायेंगी. जिससे तीर्थ यात्रियों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी.

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

  • 08057 टाटानगर-टुंडला स्पेशल 19 जनवरी
  • 08058 टुंडला-टाटानगर स्पेशल 21 जनवरी
  • 08067 रांची-टुंडला स्पेशल 19 जनवरी
  • 08068 टुंडला-रांची स्पेशल 20 जनवरी
  • 07107 तिरुपति-बनारस स्पेशल 18 जनवरी , 8, 15 व 22 फरवरी
  • 07108 बनारस-विजयवाड़ा स्पेशल 20 जनवरी, 10, 17 व 24 फरवरी
  • 07109 नरसापुर-बनारस स्पेशल 25 जनवरी व 1 फरवरी
  • 07110 बनारस-नरसापुर स्पेशल 27 जनवरी व 3 फरवरी
  • 08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल 22 जनवरी, 5, 19 व 26 फरवरी
  • 08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 24 जनवरी, 7, 21 व 28 फरवरी
  • 08417 पुरी-टुंडला स्पेशल 20 जनवरी व 17 फरवरी
  • 08418 टुंडला-पुरी स्पेशल 22 जनवरी व 19 फरवरी
  • 08314 टिटलागढ़-टुंडला स्पेशल 23 जनवरी, 6, 20 व 27 फरवरी
  • 08313 टुंडला-टिटलागढ़ स्पेशल 18, 25 जनवरी, 8, 22 फरवरी व 1 मार्च

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now