Seraikela. सरायकेला-खरसावां की पुलिस ने रविवार को अफीम की खेती में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. आरोपियों में कुचाई के बिजार गांव के सुरेन्द्र सिंह मुंडा (27) और बारुहातु के लिपिजारी टोला के सुखराम मुंडा (32) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 24 अफीम का पौधा व एक बाइक बरामद किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ समीर सावैया, पुलिस निरीक्षक एसपी गुप्ता व थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिजार गांव में कुल 2.70 एकड़, कुदाडीह गांव में कुल 2 एकड़, बारुहातु टोला लिपिजारी में 0.6 एकड़ यानी कुल 5.3 एकड़ जमीन पर लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती में संलिप्त रहे सुरेंद्र और सुखराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Seraikela : सरायकेला पुलिस की कार्रवाई, अफीम की खेती में शामिल दो युवक गिरफ्तार, दोनों भेजे गये जेल, 24 अफीम का पौधा व एक बाइक बरामद
Related tags :