Crime NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

झारखंड से किराये की गाड़ी में 50 लाख का गांजा लेकर पहुंचे 6 तस्करों को अलीगढ़ पुलिस ने दबोचा

अलीगढ़. नशे के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 100 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. साथ ही गांजा तस्करी करने वाली गाड़ी को भी जब्त किया है. सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि अकराबाद पुलिस को एएनटीएफ आगरा ने गांजा तस्करी होने की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों टीम झारखण्ड से तस्करी का गांजा लेकर आ रही गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान कीरतपुर टोल प्लाजा पर चैकिंग अकराबाद के प्रभारी निरीक्षक चेकिंग कर रहे थे. तस्कर जब टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो पुलिस को देख लिया और फिर गाड़ी घुमाकर भाग निकले.

उसके बाद पुलिस ने तस्करों के तलाश में सर्च अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस की टीम को तस्करों की जानकारी मिली और फिर घेराबंदी कर 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गाड़ी की तलाशी ली गई तो 100 किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि किराए की गाड़ी लेकर गांजे की तस्करी करते थे. ये भी बताया कि इससे पहले भी गांजा तस्करी कर चुके हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now