Chandil. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी रविवार को चांडिल डैम पहुंचीं. उन्होंने चांडिल डैम के पर्यटन स्थल, डैम में हो रही केज कल्चर से मछली पालन के बारे में जानकारी ली. चांडिल डैम में नौका विहार, केज कल्चर से हो रहे मछली पालन की सराहना की. वहीं समिति ने डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. कुकड़ू के विस्थापितों ने उदाटांड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने का मांग की.इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत समेत अन्य मौजूद थे.
Related tags :