Mumbai.अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसका इरादा चोरी करने का था, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड के एक अभिनेता के घर में घुसा है.
हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था. आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी से है और वह पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और छोटे-मोटे काम करता था. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित पुलिस की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है.
पुलिस ने कोर्ट को भी बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है. पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं. रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने भी कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाये गये अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को असंभव नहीं कहा जा सकता.
एक संदिग्ध को छोड़ा गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को जांच के बाद रविवार को छोड़ दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.