Hazaribagh. हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़- गोमिया रोड पर स्थित नरकी के पास रविवार को नेहा नामक सिटी राइड बस के पलट जाने से बस में सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि छह से अधिक लोग घायल हैं. घायलों का इलाज विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. मृतकों में दो की पहचान हो पायी. जबकि एक की नहीं हो पायी. जिन मृतकों की पहचान हो पायी है उनमें मंगर कुमार (पिता स्व हीरा कुमार) और बैजनाथ महतो (पिता कुंजू महतो ग्राम बसरिया विष्णुगढ़) शामिल हैं.
वहीं घायलों में शांति देवी, बजरंग गुनिया, बीरबल गुनिया, मनोज पंडित, सनी कुमार, हीरालाल हांसदा, रनिया देवी के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि नेहा बस हर दिन की तरह रविवार को हजारीबाग से यात्री लेकर फुसरो जा रही थी. इसी बीच नरकी के पास बस के पीछे का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. सभी घायलों को एंबुलेंस से विष्णुगढ़ अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ जफर हसन, डॉ विनय पांडेय ने किया. विष्णुगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी मरियम खलखो ने बताया कि गाड़ी का टायर ब्लास्ट होने के कारण घटना घटी. उन्होंने बताया कि एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसके पास कोई कार्ड भी नहीं मिला है. घायल बस के उपचालक मनोज कुमार पंडित ने बताया कि बस में कुल 32 यात्री सवार थे.