Jamshedpur. जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाना यूनियन का दायित्व है. उक्त बातें रविवार को हुडको डैम में जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों के वनभोज सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहीं. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एकजुट होकर कम करें. पूरी यूनियन आप सबों के साथ है. आपकी हर समस्या का समाधान किया जायेगा. झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्लांट के 300 से ज्यादा ठेका कर्मचारियों ने शिरकत की. संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा की तरह कर्मचारियों के साथ सुख-दुख में खड़ा होना, उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है.
Jamshedpur: जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मचारियों का वनभोज सह मिलन समारोह, राकेश्वर पांडेय बोले-ठेका कर्मियों को उनका हक दिलाना यूनियन का दायित्व
Related tags :