FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: स्थापना के शताब्दी वर्ष पर टिनप्लेट मैदान में आरएसएस की 13 शाखाओं का शाखा महाकुंभ, 107 बस्तियों ने लगायीं अपनी-अपनी शाखाएं

Jamshedpur. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जमशेदपुर महानगर की ओर से बस्तियों की शाखाओं का महाकुंभ रविवार को टिनप्लेट फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. इसमें महानगर के सभी 13 नगरों का प्रतिनिधित्व देखने को मिला. इस दौरान 107 बस्तियों ने अपनी-अपनी शाखाएं एक साथ लगायी. संघ की महानगर में आदित्यपुर, बिष्टुपुर, सोनारी, मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, साकची, बर्मामाइंस व पटमदा क्षेत्र की शाखाएं शामिल हैं.

शाखाओं के महाकुंभ में प्रमुख रूप से विभाग के संचालक इंदर अग्रवाल, विभाग कार्यवाह मनोज गिरी, सह कार्यवाह लाभ, प्रचार प्रमुख आलोक पाठक, संपर्क प्रमुख संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

मौके पर प्रांत प्रचारक गोपालजी का मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ. उन्होंने संघ के सभी प्रयत्नों को विस्तारपूर्वक बताया. जमशेदपुर महानगर के कार्यवाह रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now