FeaturedSlider

Train cancelled: रांची रेल मंडल में ब्लॉक, 25 जनवरी को दो जोड़ी व 30 जनवरी को तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, दो का रूट किया डायवर्ट

Ranchi. रांची रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 25 जनवरी को दो जोड़ी व 30 जनवरी को तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जायेगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है. 68041/68042 आद्रा-बड़काखाना-आद्रा मेमू 25 को, 58023/58024 टाटानगर-बड़काकाना-टाटानगर पैसेंजर 25 को 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 30 को, 63597/63598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू 30 को, 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर 30 को रद्द किया गया है. वहीं, 25 जनवरी को खुलने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस रांची-तातीसिलवाई-मेसरा-बरकाकाना-टोरी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 23 जनवरी को खुलने होने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस टोरी-बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई-रांची परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now