Jamshedpur . सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया (67) का गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. पिछले छह माह से बीमार थे. सिंहभूम चेंबर में अशोक भालोटिया 2017-21 तक अध्यक्ष पद पर रहे. स्वर्गीय भालोटिया की अंतिम यात्रा शुक्रवार को बिष्टुपुर रूसी मोदी सेंटर के सामने 10 मंगल भवन जुबिली रोड से बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट के लिए सुबह 10.30 बजे निकलेगी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, विधायक सरयू राय, पूर्णिमा साहु समेत शहर के गणमान्य लोगों ने अशोक भालोटिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Related tags :