Crime NewsJharkhand News

रांची के सदर सीओ घूस लेते गिरफ्तार, सीमांकन के लिए मांगें थे 37 हजार

रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को रांची एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची के सदर सीओ मुंशी राम को घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि खाता संख्या-150 खेसरा संख्या -415 बी मौजा सिरम टोली चुटिया थाना नंबर-210 शहर अंचल कुल रकबा 3 कट्ठा 08 छटाक जमीन अपर चुटिया, सरदार गली भट्ठी टोली में है. उस जमीन का सीमांकन कराने के लिए सीओ मुंशी राम के द्वार दो बार फीस ली गई लेकिन सीमांकन नहीं कराया गया. इसी दौरान बीते 27 दिसंबर को मुंशी राम द्वारा अपने मोबाइल से परिवादी के मोबाइल पर फोन कर सिरम टोली चौक बुलाया गया और उस जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 37 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई. परिवादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की गई.

एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सीओ को 37 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम ने सीओ के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11.42 लाख रुपये बरामद किए गए. डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2024 का यह 11वां ट्रैप केस है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now