Site icon Lahar Chakra

Adityapur: गम्हरिया टायो कॉलोनी में बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से मार डाला, टीजीएस कंपनी के कर्मी थे, हाल ही में लिया था ईएसएस

Adityapur. सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया में मंगलवार की शाम बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो की है। आरोपी ने पिता के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर हमला किया। यहां तक कि हमले में मृतक के गुप्तांग को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र अपने पिता के शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है, जो टीजीएस के कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ समीर कुमार सवैया मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। कमरे में जहां शव पड़ा था, वहां खून के काफी निशान मिले हैं। आरोपी पुत्र मनसा दास ने दावली से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा भी विवाहित है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी अलग रहती है। पिता और पुत्र टायो कॉलोनी के स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में अकेले रहते थे। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि मामले को लेकर फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा हैl घटना को क्यों अंजाम दिया गया, इसका पता लगाने के लिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैl

Exit mobile version