Site icon Lahar Chakra

आदित्यपुर नगर निगम के कर्मचारी एवम पदाधिकारी के मिलीभगत से बिना नक्शा स्वीकृत कराएं बने अथवा नक्शा विचलन कर बने 122 अवैध बहुमंजिला भवन पर शीघ्र होगा कार्रवाई,नक्शा विचलन पर बड़ा गम्हरिया स्थित एक व्यावसायिक भवन हुआ सीलl

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित नक्शा विचलन कर बनाए गए एक व्यावसायिक भवन जोकि श्रीमती पुष्पा देवी,अजय कुमार चौधरी,विजय कुमार चौधरी एवं संजय कुमार चौधरी के नाम से G+2 का नक्शा पारित हुआ था परंतु इनके द्वारा G+4 का निर्माण कराया गया था को आज अंत तक सील किया गयाl

ज्ञात हो कि आदित्यपुर निगम प्रशासन द्वारा इसे अवैध मानते हुए कई बार पत्रचार किया गया एवं 2 लाख का अर्थ दंड भी लगाया गया था एवं तत्काल प्रभाव से काम को बंद करने को कहा गया था परंतु उनके द्वारा नगर प्रशासन का निर्देश अनदेखा करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा। जिसपर प्रशासक ने कड़ा कदम उठाते हुए निगरानी टीम को उक्त बिल्डिंग को सील करने का आदेश पारित किया जिसके अनुपालन में निगम के टीम द्वारा उक्त भवन को आज सील कर दिया गया।

सीलिंग के दौरान दोनो सहायक नगर आयुक्त शंभू प्रसाद कुशवाह एवं अभिषेक कुमार,नगर प्रबंधक लेमांशू कुमार, टाउन प्लानर श्रीमती पायल,टैक्स कलेक्टर शशि शेखर आदि उपस्थित थे।

निगम प्रशासक ने नक्शा विचलन कर बनाए गए ऐसे 122 भवनों पर कारवाई हेतु प्रकिया शुरू किया गया बहुत जल्द और भी भवनों को सील किए जाएंगे।

Exit mobile version