आदित्यपुर के टाइगर मोबाइल बना चर्चा का विषय
सरायकेला-खरसावां जिले का आदित्यपुर थाना,आदित्यपुर औद्योगिक एवं रिहायशी क्षेत्र में पड़ने के कारण पूरे झारखंड में एक अहम थाना माना जाता है।
लगभग दो-तीन माह पूर्व शिकायत मिलने के आलोक में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आदित्यपुर से टाइगर मोबाइल को हटाया गया था, परंतु हटाए जाने के 1 माह बाद ही आदित्यपुर थाना में पुनः योगदान देने को लेकर , क्षेत्र में तरह तरह का चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। टाइगर मोबाइल की आदित्यपुर थाना में पुनः पदस्थापना को लेकर दबे जुबान से पुलिसकर्मियों में भी इसको लेकर चर्चा है कि पहुंच पैरवी के बल पर पुनः 1 माह के अंतराल में ही पदस्थापना हो जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।
क्षेत्र में अवैध कारोबार पुनः चालू होने की चर्चाएं भी होने लगी है। इस पूरे मामले में जानकारी के लिए जब संवाददाता ने वरीय अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया ,परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया।
ए के मिश्र