Jamshedpur. डिमना चौक पर बुधवार को स्कूटी को लेकर रिकवरी एजेंट और मानगो के शशि कुमार के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें शशि कुमार घायल हो गया. मारपीट के दौरान एनएच पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस को देख रिकवरी एजेंट फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी और एक बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. कुछ देर के बाद दोनों पक्ष एमजीएम थाना पहुंचे. घायल शशि कुमार के अनुसार वह स्कूटी से डिमना चौक पहुंचे थे.
इसी बीच रिकवरी एजेंट पहुंचा और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. उनलोगों ने स्कूटी भी छीन लिया. युवक हथियार से लैस थे. पुलिस ने घायल शशि कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. कुछ देर बाद मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी व रिकवरी एजेंट अंकित यादव व उसके साथी भी एमजीएम थाना पहुंचे.
पुलिस के अनुसार स्कूटी फाइनेंस पर एक व्यक्ति ने खरीदी थी. लेकिन उसने रुपये जमा नहीं किया. उक्त स्कूटी को शशि कुमार ने अपने पास बंधक रखा था. रिकवरी एजेंट के युवक स्कूटी जबरन छीनने लगे. इसी को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.