New Delhi. रूपम रॉय ने अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी महासंघ (एआईएसबीओएफ) के महासचिव का पदभार संभाल लिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन, ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (AISBOF) ने अपने महासचिव के रूप में कॉमरेड रूपम रॉय को 26-27 नवंबर को चंडीगढ़ में हुई 6वीं कार्यकारी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव किया था.
रॉय ने दीपक के शर्मा का स्थान लिया, जो 30 नवंबर को बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे. रॉय अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) के महासचिव भी हैं. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (एसबीआईओए), भुवनेश्वर सर्कल के महासचिव अरुण कुमार बिशोई को एआईएसबीओएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है.
Related tags :