
Ranchi. राजधानी रांची में नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम साहिल कुमार उर्फ करण, मो. सबिर उर्फ राजा और अब्बु हुजैफा उर्फ अफरीदी उर्फ आर्यन बताये गये हैं. इनके पास से पुलिस ने 500 के दो असली नोट, 500 के 998 नकली नोट यानी चार लाख 99 हजार 8 सौ नकली रुपये, एक बाइक और 6 पीस मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं. इस बात का खुलासा सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने किया. आरोपियों की गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली से हुई है.
यह जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुलदीप स्कूल गली में कुछ अपराधी नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं. वे लोग किसी ग्राहक को नकली नोट की सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने संभावित जगह पर शुक्रवार को छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि यह लोग रांची में इस धंधे में पहले से सक्रिय थे. इनलोगों ने दिल्ली में नकली नोट का कारोबार करने वाले लोगों से ट्रेनिंग ली थी.
यह लोग ऊपर व नीचे 500 रुपये का असली नोट रखकर बीच में नकली नोट रख कर इसकी गड्डी बनाते थे. यह लोग एक लाख रुपये का असली नोट लेकर तीन लाख रुपये का नकली नोट देते थे. बरामद नकली नोट में रिजर्व बैंक गलत लिखा हुआ है. कुछ नोट में चिल्ड्रेन बैंक लिखा हुआ है. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों और नकली नोट खपाने वालों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में अरगोड़ा थाना के एसआइ मुकेश कुमार उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार साह के अलावा आरक्षी सूरज खड़िया व सुशील मिंज शामिल थे.
