
Ranchi. सामाजिक संगठन ‘नमन’ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. उन्हें जमशेदपुर में 23 मार्च को शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया. श्री काले ने अन्य विषयों पर चर्चा की. उल्लेखनीय है कि ‘नमन’ के बैनर तले 23 मार्च को हर साल जमशेदपुर में तिरंगा यात्रा निकलती है.
