Jharkhand NewsPoliticsSlider

Babulal Marandi: सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही] हो रहे चौंकाने वाले खुलासे, बाबूलाल मरांडी ने किया दावा

Ranchi.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पेपर लीक माफियाओं द्वारा रची गयी सुनियोजित साजिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेपर लीक गिरोह ने परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा दिये थे.

इतना सब होने के बावजूद जिस हड़बड़ाहट में खुद को क्लीन चिट देकर आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किये गये, उससे पेपर लीक की साजिश में आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आयोग की संभावित लापरवाही की जांच और पेपर लीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now