Ranchi. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दोषी को कठोर सजा दिलाने की मांग की है. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में असफल है. यह सरकार महिला सम्मान का केवल दिखावा करती है.
चाईबासा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना और इलाज के दौरान पीड़िता के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की हदें पार हो चुकी हैं. ऐसे जघन्य कृत्य को रोकने के बजाय हेमंत सोरेन की सरकार अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है. श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजकर आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की पहल करें. साथ ही महिला मंत्री, पुलिस पदाधिकारी और कल्याण विभाग के निदेशक को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेने और उचित सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित करें.