
चौका. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ईचागढ़ प्रखंड से 6,कुकड़ू प्रखंड से 8 एवं नीमडीह प्रखंड से 6 चयनित हिंदु धर्मावलंबी द्वारका सोमनाथ तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए. सभी धर्मावलंबियों को मंगलवार को चौका मोड़ एनएच 33 से रांची हाटिया रेलवे-स्टेशन के लिए ईचागढ़ बीडीओ किकू महतो ने हरी झंडी दिखाकार रवाना किया. तीर्थ यात्रियों के लिए पर्यटन विशेषज्ञ गौरव साव को नोडल पदाधाकारी के रुप में नामित किया गया है. जिसमें तीर्थ यात्रियों को द्वरका सोमनाथ का यात्रा पूर्ण होने तक संपूर्ण यात्रा अवधि में तीर्थ यात्रियों के साथ मौजूद रहते हुए,उसका उचित निगरानी सुनिश्चित करेंगे. समय-समय पर सभी तीर्थ यात्रियों की कुशलता की जानकारी जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे.

