National NewsSlider

BharatPolLaunch:’भारतपोल’ से सभी एजेंसियां एक मंच से जुड़ जायेंगी, गृह मंत्री अमित शाह ने किया पोर्टल लॉन्च, एजेंसियों को तेजी से अंतरराष्ट्रीय सहायता की सुविधा मिलेगी

New Delhi. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया. मौके पर जानकारी दी गयी कि पोर्टल के जरिए जांच एजेंसियों के लिए तेजी से अंतरराष्ट्रीय सहायता की सुविधा मिलेगी. कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्सेस, भारत पोल के पांच प्रमुख मॉड्यूल होंगे. सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता ‘रीयल टाइम इंटरफेस’ है. पोर्टल की मदद से केंद्रीय और राज्य एजेंसियां आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेंगी और अपनी जांच में तेजी ला सकेंगी. नया पोर्टल केंद्रीय और राज्य जांच एजेंसियों को इंटरपोल के 195 सदस्य देशों से अपने मामलों पर जानकारी साझा करने और प्राप्त करने की अनुमति देगा. दुनियाभर के अपराधियों को भारत में लोकेट करने की व्यवस्था भी कर सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच सरल हो जायेगी. विदेशों में बैठ कर कानून की पकड़ से बाहर रह रहे अपराधियों को भी इसके अंदर लाया जायेगा. यह ड्रग ट्रैफिकिंग, स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम पर लगाम लगाने के लिए भी काम करेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now