जमशेदपुर. पटना में शनिवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने इस साल झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. इस संबंध में शनिवार को पटना में हुई महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय किया गया. जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक और भाजमो के संरक्षक सरयू राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान विजय नारायण चौधरी समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे. बताया कि जदयू निर्दलीय विधायक सरयू राय के नेतृत्व वाली भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) दल के साथ मिलकर विधानसभा के साथ चुनाव लड़ेगी. इस बैठक दोनों दलों के मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर सहमति बनी. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे समेत अन्य चुनावी औपचारिकताओं पर शीघ्र निर्णय होगा.
बड़ा एलान. झारखंड में जदयू और सरयू राय की पार्टी भाजमो के साथ गठबंधन में लड़ेगी चुनाव
Related tags :