Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Group में फिर बड़ा बदलाव! अब नोएल टाटा की दोनों बेटियां लीह और माया को ट्रस्ट में मिल गयी बड़ी जिम्मेदारी

Mumbai. रतन टाटा के निधन के बाद टाटा समूह में कई बदलाव हो रहे हैं. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के हाथों में Tata Trusts की बागडोर आ गई. अब उनकी दोनों बेटियों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. दरअसल नोएल टाटा की दोनों बेटियां माया टाटा और लीह टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है. रतन टाटा के निधन के बाद बोर्ड में बड़े बदलाव किए गए हैं. नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं और अब तीनों टाटा के ट्रस्ट में शामिल हैं.

39 साल की लीह टाटा, 36 साल की माया टाटा और 32 साल के नेविल टाटा, टाटा के सभी छोटे ट्रस्ट्स में शामिल है, हालांकि उन्हें अभी दो मुख्य ट्रस्टों सर रतन टाटा ट्रस्ट एंड अलाइड ट्रस्ट्स और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और अलाइड ट्रस्ट्स में शामिल किया जाना बाकी है. माया और लीह को जिस ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल किया गया है, वह सर रतन टाटा ट्रस्ट का एक सबसेट है,जो कंपनी की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के दो प्रमुख शेयरधारकों में से एक है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now