जमशेदपुर. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की उपस्थिति में रविवार कई बड़ी घोषणा की गई. इस मौके पर सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 20000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा सरायकेला -खरसावां जिले के मातकमबेड़ा गांव (राजनगर) में की.

20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
झारखंड सरकार के श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. शहर से लेकर गांव तक विकास किया जा रहा है. झारखंड सरकार का श्रम विभाग कोरोना काल में बेहतर काम कर चुका है. अभी बड़े पैमाने पर राज्य में नियुक्ति की जायेगी.
इसके तहत श्रम विभाग की ओर से 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. निजी कंपनियों मे 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देना सुनिश्चित कराया जायेगा. इससे राज्य में पलायन रुकेगा.
