Bokaro. कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में शुक्रवार की देर शाम एनएच 23 पर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दांतू के चटनिया मोड़ पर पेटरवार प्रखंड के उतासारा निवासी देला नायक (उम्र 50 वर्ष) की मौत ट्रैक्टर के डाला में लदे गोबर से दब कर हो गयी. इससे वहां जाम लग गया. जाम के कारण घटना स्थल के पास खड़े टेलर से एक बोलेरो के टकरा जाने से उसमें सवार गोला प्रखंड के सूतरी गांव के पांच लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, एनएक 23 पर दांतू से कथारा जाने वाले चौक (चटनियां मोड़) पर गोबर लदा एक ट्रैक्टर कथारा की ओर मुड़ रहा था.
इसी दौरान तेज गति से एक हाइवा आया और उस ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे गोबर लता ट्रैक्टर पलट गया. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भाग कर गांव चला गया. उसके बाद उसने वहां गांव वालों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें बैठा उसका सहयोगी देला नायक ट्रैक्टर में लदे गोबर में दब गया है. गांव के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक देला नायक की मौत गोबर से दब कर हो चुकी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चटनिया मोड़ के पास रोड को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच, घटना से करीब एक किलोमीटर दूर दांतू के डाक बंगला के पास तक लगे जाम में फंसे एक ट्रेलर में जैनामोड़ की ओर से पेटरवार की ओर जा रहे बोलेरो ने टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो ट्रेलर के पिछले हिस्से में फंस गया और उसमें सवार पांच व्यक्ति की मौत हो गयी. सभी गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव थे. घटना की सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों को बोलेरो से निकाल कर जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेजा. इधर, खबर लिखे जाने तक एनएच जाम था. मुआवजे की बात चल रही थी.