Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Brown Sugar Smuggling: माचिस की डिब्बी में ब्राउन शुगर की तस्करी, एक पुड़िया की कीमत 250 रुपये, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार तो हुआ खुलासा

Jamshedpur. परसुडीह पुलिस ने कीताडीह के पास ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए राधा कर्मकार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को देख कर महिला का पति मौके से फरार हो गया. महिला के पास से कुल 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. पुलिस ने महिला से पूछताछ करने के बाद उसे गुरुवार को जेल भेज दिया. राधा पूर्व में भी ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है. परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि पुलिस को बस्ती के लोगों द्वारा सूचना मिली कि कीताडीह में एक महिला ब्राउन शुगर की बिक्री कर रही है.

सूचना मिलने के बाद टीम का गठन कर फौरन मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. जहां पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला पुलिस द्वारा छानबीन करने पर उसके पास से एक माचिस का डब्बा बरामद किया गया. उसमें ब्राउन शुगर की 15 पुड़िया था. पुलिस को महिला ने बताया कि उसके पति कही से पुड़िया खरीद कर लाते है. महिला ने बताया कि वह खुद ब्राउन शुगर का नशा करती है. इसलिए वह उसे मंगवायी है.

हालांकि कड़ाई से पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि वह एक पुड़िया 250 रुपये में बेचती है. दंडाधिकारी के तौर पर मौजूद जमशेदपुर के सीओ मनोज कुमार की उपस्थिति में ब्राउन को जब्त किया गया. राधा कर्मकार पूर्व में आदित्यपुर से जेल जा चुकी है. राधा गर्भावस्था में जेल गयी थी. उसने जेल में ही बच्चे को जन्म भी दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now