Ghatshila. घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बुरुडीह संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति के सदस्यों के साथ बुरुडीह डैम में नौका परिचालन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर पर्यटकों की सुविधा के लिए नौका परिचालन की दिशा में पहल होगी. नौका परिचालन को लेकर बुरुडीह संयुक्त ग्राम सभा के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू से बात की. नौका परिचालन कराने के लिए प्रमाण पत्र की जांच की. एसडीओ ने बताया कि राम विलास सिंह ने नौका परिचालन का टेंडर लिया था, लेकिन मोटर बोट चालू नहीं होने के कारण टेंडर लेने से इनकार कर दिया. टेंडर की राशि वापस कर दी जायेगी. वैकल्पिक व्यवस्था कर डैम में नौका परिचालन कराया जायेगा. आने वाले वित्तीय वर्ष में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर डैम में नौका का परिचालन होगा.
Burudih Dam: बुरुडीह में होगा नौका परिचालन, टेंडर अगले वर्ष, घाटशिला के एसडीओ ने बुरुडीह संयुक्त ग्राम सभा संचालन समिति के बैठक के बाद लिया फैसला
Related tags :