Jamshedpur. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में 75वें इनकॉर्पोरेशन डे का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (रॉ मैटेरियल) डीबी सुंदरामम के अलावा पूर्व अध्यक्ष, व्यापारी एवं उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किये. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरामम ने कहा कि चेंबर के आयोजन में पूर्व के अध्यक्षों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें यहां जितना प्यार और सम्मान मिलता है, वह किसी और संस्था में नहीं मिलता होगा.
सिंहभूम चेंबर इतने लंबे समय से चला आ रहा है तो यह समझ सकते हैं कि पूर्वजों के द्वारा इसकी नींव कितनी मजबूती के साथ रखी गयी होगी. चेंबर व्यवसाय के इतर सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है. टाटा स्टील को जब भी किसी कार्य को पूरा करने में जरूरत महसूस हुई चेंबर साथ खड़ा रहा. टाटा स्टील को अपने ब्रांड की तरह सिंहभूम चेंबर पर भरोसा है. चाहे वह व्यवसाय उद्योग से संबंधित कार्य हो, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जनहित के कार्य हो. चेंबर ने इन मुद्दों पर अपनी सहमति और असहमति को हमेशा समझा है. समारोह में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, सीए अनिल रिंगसिया, विपिन भाई अडेसरा, राज पारीख, कृपाशंकर मूनका, दीपक भालोटिया, प्रकाश मोदी के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे.