Chaibasa. टोंटो प्रखंड के हेसासुरनिया, चालगी, राजंका व दोकट्टा गांव में रात के समय हाथियों का झुंड पिछले तीन दिनों से विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि हाथियों द्वारा किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाया गया है. हाथियों के डर से ग्रामीण खलिहानों में रखी फसलों को आनन फानन में घरों में रखने लगे हैं. गौरतलब है कि हेसासुरनिया, चालगी, दोकट्टा, सालीकुटी, केंजरा व डाउडंगुवा क्षेत्र में विगत एक वर्ष से हाथियों ने जान माल को काफी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथी अन्यत्र चले गये थे. लेकिन हाथियों का झुंड डेढ़ माह बाद पुनः क्षेत्र में वापस आ धमका है. जिससे ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है.
Related tags :