Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

Chaibasa Accident: चाईबासा-भरभरिया मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर बीटेक के छात्र की मौत, पंजाब में कर रहा था पढ़ाई, नवंबर में लौटा था, बरकुंडिया गांव के पास हुआ हादसा

Chaibasa. मुफस्सिल थाना के चाईबासा-भरभरिया मुख्य मार्ग पर बरकुंडिया गांव के पास बाइक स्किड करने से गिरकर युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक विनित किशोर पूर्ति (25) मूल रूप से तांतनगर ओपी के तुइबाना गांव का रहनेवाला था. वर्तमान में वह चाईबासा के तांबो स्थित घर में रहता था. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता युधिष्ठिर पूर्ति ने बताया कि विनित किशोर पूर्ति सबसे बड़ा पुत्र था. वह पंजाब में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.

नवंबर 2024 को वह घर लौटा था. उन्होंने बताया कि जनवरी में गुगल कंपनी में उसका प्लेसमेंट होनेवाला था. बुधवार की सुबह में बाइक लेकर कोकचो पोस्ट ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर में बेटे तुइबाना स्थित गांव अपनी मां से मिलने गया था. शाम को चाईबासा लौटने के क्रम में बरकुंडिया गांव के पास बाइक स्किड कर गयी. इससे अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. साथियों ने घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाइक पर मृतक के साथ सचिन गागराई भी सवार था. उसके हाथ में हल्की चोट लगी है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now