Chaibasa. चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाघरी गांव स्थित पुलिया की रेलिंग में टकराने से दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शवों को उठाकर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया. दूसरे दिन रविवार को एक शव के परिजनों को जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा गुईरा निवासी दुर्गा पूरती (28) के रूप में किया गया. दूसरे युवक का शव की पहचान टोंटो थाना क्षेत्र के सागरकटा गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. लेकिन उस युवक का नाम नहीं जानते हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक दुर्गा पुरती के पिता व ग्रामीण रविवार सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त किया. पिता बागुन पूरती ने बताया कि उसका बेटे दुर्गा पूरती ने दो शादी किया है. बेटे छोटी पत्नी के साथ उसका ससुराल मुसाबनी थाना अंतर्गत सोहदा गांव के दुर्गाबस्ती में रहकर गम्हरिया (जमशेदपुर) में किसी कंपनी में मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बेटे दुर्गा पूरती अपने एक साथी के साथ गांव बड़ा गुईरा आया था. कुछ देर घर में रहने के बाद फिर अपने साथी के साथ निकल गया.